VIDEO : चंपावत में मतगणना...निर्दलीय प्रत्याशी ममता और भाजपा को मिले पांच-पांच डाक मत
चंपावत में निकाय चुनाव में डाक मतपत्रों की मतगणना हुई। 11 मतपत्रों में से पांच मतपत्र अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी ममता वर्मा, पांच भाजपा के प्रेमा पांडेय और एक मत कांग्रेस को पड़ा है। इससे माना जा रहा है कि निर्दलीय और भाजपा के बीच टक्कर मानी जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2025, 10:15 IST
चंपावत में मतगणनानिर्दलीय प्रत्याशी ममता और भाजपा को मिलेपांच-पांच डाक मत #SubahSamachar