राजपुरा-पटियाला हाईवे पर डिवाइडर से टकराई कार, गाड़ी के उड़े परखच्चे
राजपुरा-पटियाला बाईपास पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय कार में तीन युवक सवार थे। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत राजपुरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसका कंधा उतर गया है। यह हादसा उस समय हुआ जब कार राजपुरा- पटियाला बाईपास से लिबर्टी चौक की तरफ जा रही थी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 18:52 IST
राजपुरा-पटियाला हाईवे पर डिवाइडर से टकराई कार, गाड़ी के उड़े परखच्चे #SubahSamachar
