जींद के जुलाना के सभागार के नवीनीकरण का चेयरमैन ने किया उद्घाटन
कस्बे के सभागार के नवीनीकरण के उद्घाटन के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में चेयरमैन डा संजय जांगड़ा ने शिरकत की। चेयरमैन ने नारियल तोड़ कर कार्य का शुभारंभ किया। सभागार ढाई करोड़ की लागत से तैयार होगा। सभागार पर पहले सवा चार करोड़ की लागत आई थी लेकिन काम पूरा नही होने के कारण उद्घाटन नही हो पाया था। अब फिर से ढ़ाई करोड़ की लागत से सभागार का काम पूरा किया जाएगा। लोगों को संबोधित करते हुए डॉ संजय जांगड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास नीति के तहत हर वर्ग का एक समान विकास करवा रही है। जुलाना को विकास के मामले में पिछड़ा नही रहने दिया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल में सभागार का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। अब फिर से उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित कर नवीनीकरण का काम शुरू किया गया है। कुछ समय बाद ही जुलाना कस्बे के लोगों को एक आधुनिक सभागार मिलेगा जिसमें बेहतरीन साउंड सिस्टम लगाया जाएगा। सभागार को वातानुकूति बनाया जाएगा। सभागार में 500 कुर्सिया लगाई जाएंगी। जिससे लोगों को बेहतरीन सुविधा मिलेगी। इस मौके पर नपा सचिव पूजा साहू, ब्राहमण सभा के प्रधान देवेंद्र शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप शर्मा, पार्षद राहूल, पार्षद संदीप, पवन सैनी, संग्राम सिंह राणा आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 06, 2025, 10:08 IST
जींद के जुलाना के सभागार के नवीनीकरण का चेयरमैन ने किया उद्घाटन #SubahSamachar