उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा का समापन, शाहजहांपुर के खन्नौत घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही सूर्य उपासना के महापर्व छठ का समापन हो गया। शाहजहांपुर में महिलाओं ने मंगलवार सुबह भगवान सूर्य की पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। शहर के खन्नौत घाट पर व्रती महिलाएं तड़के तीन बजे से पहुंचना शुरू हो गईं। महिलाओं ने विधि-विधान से पूजा अर्चना करने के बाद घुटनों तक पानी में खड़े होकर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। इसी के साथ 36 घंटे के निर्जला व्रत का पारण हो गया। इस बीच सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 12:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा का समापन, शाहजहांपुर के खन्नौत घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ #SubahSamachar