बालोद में छठ पूजा के सामानों के साथ छेड़छाड़, थाने में शिकायत आस्था से खिलवाड़
बालोद में छठ पूजा के लिए बने बेदी को असामाजिक तत्वों ने तोड़कर तालाब में फेंक दिया, घटना मंगलवार सुबह बालोद शहर के बूढ़ा तालाब में घटित हुई। श्रद्धालु जब उगते सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचे तो निर्धारित स्थल पर बेदी नहीं मिली, जिससे वहां मौजूद लोगों में नाराजगी फैल गई। थाने से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह पूजा के लिए आये श्रद्धालुओं को बेदी टूटी अवस्था में तालाब में मिली। इस घटना से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची और लोगों का आक्रोश पुलिस प्रशासन तक गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बालोद सिटी कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलते ही बालोद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।पुलिस मामले की जांच कर रही है और असामाजिक तत्वों की पहचान में जुटी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं धार्मिक आयोजनों में बाधा डालती हैं और सामुदायिक सौहार्द्र को प्रभावित करती हैं। लोग दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 12:47 IST
बालोद में छठ पूजा के सामानों के साथ छेड़छाड़, थाने में शिकायत आस्था से खिलवाड़ #SubahSamachar
