सीएम धामी ने टनकपुर में सरदार पटेल की जयंती पर निकाली एकता पदयात्रा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पेटल की 150 वीं जयंती पर नगर में निकली एकता पदयात्रा में हिस्सा लिया। पदयात्रा में खासी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया। सीएम धामी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि लौह पुरुष पटेल ने देश की एकता के लिए जो कार्य किया उसे नहीं भुलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कुछ विदेशी ताकतों के साथ मिलकर लौह पुरुष को प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया गया। आज के दिन संकल्प लें कि देश के लिए काम करें। युवाओं को स्वदेशी और नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने के लिए प्रेरित किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 17:26 IST
सीएम धामी ने टनकपुर में सरदार पटेल की जयंती पर निकाली एकता पदयात्रा #SubahSamachar
