Lakhimpur Kheri: भारत-नेपाल सीमा की सड़कों का बुरा हाल... लोगों को आवागमन हो रही दिक्कत
लखीमपुर खीरी के संपूर्णानगर में भारत-नेपाल सीमा की सड़कों का बुरा हाल है। बसही कॉलोनी से संपूर्णानगर और रानीनगर-संपूर्णानगर सड़क सबसे ज्यादा खराब है। गहरे-गहरे गड्ढे हादसों का कारण बनते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि एक साल पहले ही सड़कों की मरम्मत कराई गई थी, जो अब खराब हो चुकी है। बसही से संपूर्णानगर मार्ग करीब सात किलोमीटर है, जिस पर तीन गांव पड़ते है। बसही कालोनी की छह हजार आबादी है। यहां के व्यापारी, विद्यार्थी, मजदूर आदि लगभग सभी वर्गों के लोग रोजाना संपूर्णानगर जाना पड़ता है। स्कूली बस, साइकिल, बाइक, ई-रिक्शा, कार आदि लगभग सभी प्रकार के वाहन गुजरते है। खराब सड़क होने के चलते आवागमन चुनौती भरा रहता है। आए दिन हादसे भी होते हैं। बसही गांव नेपाल सीमा पर पड़ता है। नेपाल के लोग भी इसी मार्ग से भारत आते-जाते हैं। भारत नेपाल सीमा पर दूसरी सड़क मिलन बाजार रानीनगर से संपूर्णानगर है, जिसकी लंबाई करीब आठ किलोमीटर है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 13:35 IST
Lakhimpur Kheri: भारत-नेपाल सीमा की सड़कों का बुरा हाल लोगों को आवागमन हो रही दिक्कत #SubahSamachar