जमीन पर कब्जे को लेकर हुए संघर्ष, 14 आरोपियों को भेजा गया जेल

जुनावई थाना क्षेत्र में गंगा किनारे खाली पड़ी सिंचाई विभाग की भूमि पर कब्जे को लेकर दो दिन पूर्व दो पक्षों में हुए संघर्ष में आरोपी आठ लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अब तक इस मामले में 14 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। पता हो कि बीते बृहस्पतिवार को थाना क्षेत्र में साधु मढ़ी आश्रम के पास खाली पड़ी सिंचाई विभाग की सैकड़ों बीघा भूमि पर कब्जे को लेकर तीन ग्रामों के दो गुटों में जमकर लाठी-डंडे चले, फायरिंग भी हुई। इसमें करीब दर्जन भर लोग घायल हुए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 17:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


जमीन पर कब्जे को लेकर हुए संघर्ष, 14 आरोपियों को भेजा गया जेल #SubahSamachar