लखनऊ: बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते सिपाही का वीडियो वायरल, 25 अक्तूबर का है वीडियो

सोशल मीडिया पर शनिवार को बार बालाओं के साथ नाचते हुए रहीमाबाद थाने के सिपाही हृदेश गौतम का वीडियो वायरल हुआ। इसमें सिपाही मैं तो तंदूरी मुर्गी हूं यार चिपका ले सैंया फेविकोल से के गाने पर बार बालाओं के साथ सर पर गमछा रखकर ठुमके लगाते दिखाई दे रहा है। हालांकि अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। रहीमाबाद थाना क्षेत्र के गौंदा मोअज्जम नगर में देव स्थल पर कई दशकों से परंपरागत मेला लगता है। 25 अक्टूबर को मेले में बार बालाओं का डांस हो रहा था, जहां रहीमाबाद थाने के पुलिसकर्मी मौजूद थे। आरोप है कि इसमें रहीमाबाद थाने के सिपाही हृदेश गौतम स्टेज पर चढ़कर बार बालाओं के साथ ठुमके लगाने लगे। शनिवार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस के बड़े अफसरों ने रहीमाबाद इंस्पेक्टर से सिपाही की रिपोर्ट मांगी है। इंस्पेक्टर अरुण कुमार त्रिगुनायक ने बताया कि वीडियो में स्पष्ट रूप से सिपाही हृदेश गौतम नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 17:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


लखनऊ: बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते सिपाही का वीडियो वायरल, 25 अक्तूबर का है वीडियो #SubahSamachar