Lakhimpur Kheri: तोड़फोड़ करने वाली भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग, कांग्रेस ने दिया धरना

लखीमपुर खीरी के कांग्रेस कार्यालय में भाजपा की महिलाओं द्वारा की गई तोड़फोड़ मामले को लेकर मंगलवार को कांग्रेस पदाधिकारी गांधी पार्क में जमा हुए और उन्होंने सांकेतिक धरना दिया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रहलाद पटेल का कहना है कि अभी सिर्फ गांधीवादी तरीके से धरना दिया जा रहा है और गुंडागर्दी करने, कानून हाथ में लेने वाली महिलाओं पर मुकदमे की मांग की है। यदि मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो बुधवार से बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि बीते दिवस घटना में शामिल महिलाओं के नाम नहीं मिल पाए थे, अब जब सभी वीडियो खंगाले गए हैं तो कार्यालय में कृत्य करने वाली महिलाओं की पहचान हो गई है। मुकदमे में इन सभी के नाम भी बढ़ाए जाएं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 21:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Lakhimpur Kheri: तोड़फोड़ करने वाली भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग, कांग्रेस ने दिया धरना #SubahSamachar