शाहजहांपुर में चार साल के बेटे को जहर देकर दंपती ने की आत्महत्या, फंदे से लटके मिले शव

शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र से दिल झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। दुर्गा एन्कलेव कॉलोनी में चार साल के मासूम बेटे को जहर देने के बाद हैंडलूम कारोबारी सचिन ग्रोवर और उसकी पत्नी शिवांगी ने आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह मासूम का शव कमरे में बेड पर पड़ा मिला। दंपती के शव अलग-अलग कमरों में फंदे से लटके मिले। घटना से कॉलोनी में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने ही थाना पुलिस पहुंच गई। मौके पर छानबीन की। एसपी और सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। कारोबारी के फोन में सुसाइड नोट मिला है, जिसमें आर्थिक तंगी की बात लिखी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जांच शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 11:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


शाहजहांपुर में चार साल के बेटे को जहर देकर दंपती ने की आत्महत्या, फंदे से लटके मिले शव #SubahSamachar