बड़ा गणेश मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, VIDEO

गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार को लोहटिया स्थित बड़ा गणेश मंदिर में भक्तों की लंबी कतार भोर से ही लगनी शुरू हो गई। इस अवसर पर भगवान गणेश की नयनाभिराम झांकी सजाई गई। भोर में पंचामृत स्नान कराने के बाद गणपति का सिंदूर लेपन कर गुलाब, चंपा, पान और मोरपंखी की माला से विशेष श्रृंगार किया गया। इसके बाद विभिन्न प्रकार के मिष्ठान, फल और पकवान का भोग लगाकर दर्शन के लिए कपाट खोले गए। कपाट खुलते ही “ॐ गणपतये नमः” के जयकारों से पूरा क्षेत्र गणेशमय हो उठा।बाबा का दरबार कामिनी की पत्ती, रजनीगंधा, गेंदा सहित देशी-विदेशी फूलों और फलों से सजाया गया। मंदिर का गर्भगृह अलौकिक आभा बिखेर रहा था, वहीं आने-जाने वाले मार्गों पर आकर्षक सजावट की गई थी। मंदिर के पुजारी आकाश दुबे ने बताया कि बाबा को पांच तरह के फल, मोदक, पंचमेवा और लड्डू का भोग अर्पित किया गया। करीब पाँच कुंतल दूध से स्नान कराने के बाद सिंदूर लेपन कर श्रृंगार किया गया और भक्तों के दर्शन हेतु कपाट खोल दिए गए। बड़ा गणेश का यह उत्सव जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। मंदिर के कपाट रात 11 बजे तक भक्तों के लिए खुले रहेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 19:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बड़ा गणेश मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, VIDEO #SubahSamachar