महराजगंज महोत्सव में विभागीय स्टॉलों पर दिखी लोगों की भीड़
महोत्सव में विभागीय स्टाल पर लोगों की भीड़ योजनाओं की जानकारी लेने के साथ- साथ पंजीयन करती दिखी वहीं शिल्पग्राम में हाथों का कमाल लोगों को आकर्षित करने में सफल होता दिखा। शिल्पग्राम स्टालों पर कश्मीर से आए ऊनी वस्त्र व अन्य स्थानों की रेशमी से लेकर बनारसी साड़ियों ने खूब लुभाया जिनकी बिक्री से उद्यमियों का उत्साह भी मजबूत दिखा। स्थानीय उत्पादों में जैविक उत्पादों की जहां मजबूती दिखी वहीं हरदोई व कन्नौज के इत्र व धूपबत्ती की सुगंध ने महोत्सव में आए लोगों को बरबस अपनी तरफ आकर्षित किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 16:51 IST
महराजगंज महोत्सव में विभागीय स्टॉलों पर दिखी लोगों की भीड़ #SubahSamachar
