दलित किशोर की मौत के बाद ग्रामीणों का हंगामा, मुख्यमंत्री योगी ने की पीड़ित परिवार से फोन पर बात
दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में दलित किशोर की मौत के बाद रबूपुरा के महाराणा प्रताप चौक पर शुक्रवार सुबह परिजन और लोगों ने चक्का जाम कर दिया। रबूपुरा-झाझर रोड पर सुबह साढ़े सात से साढ़े नौ बजे तक दो घंटे चौक पर जाम से वाहनों की कतारें लग गईं। आक्रोशित लोग हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे डीसीपी के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खत्म किया, इसके बाद यातायात सुचारू हो सका। वहीं, मुख्यमंत्री योगी ने भी पीड़ित परिवार से फोन पर बात कर इंसाफ दिलाने की बात कही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 18:05 IST
दलित किशोर की मौत के बाद ग्रामीणों का हंगामा, मुख्यमंत्री योगी ने की पीड़ित परिवार से फोन पर बात #SubahSamachar
