मोगा में जिस मैदान में खेलती थीं हरमनप्रीत, वहीं बजे ढोल नगाड़े

भारत की महिला क्रिकेट टीम द्वारा वर्ल्ड कप जीतने के बाद पूरे देश में खुशी और गर्व का माहौल है। इसी खुशी की लहर मोगा में भी देखने को मिली। मोगा की बेटी और भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक बार फिर अपने शानदार नेतृत्व और खेल से जिले ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। जिस मैदान से हरमनप्रीत ने क्रिकेट की शुरुआत की थी, वहां आज सुबह से ही लोगों ने ढोल-नगाड़े बजाकर जीत का जश्न मनाया। मोहल्लों और गलियों में बच्चों और युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया। हालांकि हरमनप्रीत का परिवार फिलहाल विदेश में है, फिर भी मोगा के लोगों ने अपनी बेटी की इस ऐतिहासिक जीत पर गर्व व्यक्त किया। मोगा के खेलप्रेमियों ने कहा कि हरमनप्रीत कौर ने यह साबित कर दिया है कि मेहनत और लगन से छोटे शहरों की बेटियां भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकती हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 08:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मोगा में जिस मैदान में खेलती थीं हरमनप्रीत, वहीं बजे ढोल नगाड़े #SubahSamachar