हाईवे पर रेलिंग से टकराकर पलटी डीसीएम, चालक और हेल्पर घायल
गजरौला हाईवे पर चालक को नींद की झपकी आ जाने के कारण डीसीएम रेलिंग से टकरा कर पलट गई। डीसीएम का चालक व परिचालक घायल हो गए। जिनको राहगीरों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे पॉलिथिन लदी डीसीएम मुरादाबाद से दिल्ली की तरफ जा रही थी। वह हाईवे पर एक धागा बनाने वाली फैक्टरी के निकट पहुंची थी। इस दौरान चालक को नींद की झपकी आ गई। जिससे डीसीएम रोलिंग से टकरा कर पलट गई। डीसीएम का चालक धर्मवीर व हेल्पर घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने क्रेन मंगा कर डीसीएम को हाईवे से हटवाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 20:37 IST
हाईवे पर रेलिंग से टकराकर पलटी डीसीएम, चालक और हेल्पर घायल #SubahSamachar
