दोमेल में चौक की मांग तेज, अलग-अलग रूटों से गाड़ियों की आवाजाही बढ़ा रही हादसे का खतरा

चिनैनी के दोमेल में चौक बनाए जाने की है मांग, दोमेल से अलग-अलग जगह पर गाड़ियों की आवाजाही होती है जिससे हादसे का भी अंदेशा रहता है । दोमेल के पास तीन सड़के अलग-अलग रूटों पर जाती हैं, एक साथ गाड़ियां आने से वहां पर हादसा घट सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 12:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


दोमेल में चौक की मांग तेज, अलग-अलग रूटों से गाड़ियों की आवाजाही बढ़ा रही हादसे का खतरा #SubahSamachar