पठानकोट में भारत-पाक सीमा पर पुलिस की कार्रवाई, नशा तस्कर के घर पर चला बुलडोजर
भारत-पाक सीमा से मात्र दो किलोमीटर दूरी पर पठानकोट स्थित एक नशा तस्कर के घर पर पुलिस और जिला प्रशासन ने मंगलवार सुबह ही पीला पंजा चलाया है। एसपी ने बताया कि आरोपी मोहम्मद शरीफ पर अलग-अलग मामलों में करीब 8 पर्चे दर्ज हैं और उक्त आरोपी ने उज्ज दरिया निकट सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था। आज एसडीएम की मौजूदगी में पुलिस ने आरोपी मोहम्मद के घर को ढहाया गया है। आरोपी के बॉर्डर पार नशा तस्करों से संपर्क थे और ड्रोन के जरिए हेरोइन तस्करी को अंजाम देता था। अभी आरोपी जेल में हैं। बॉर्डर पार से ड्रोन के जरिए हेरोइन तस्करी को अंजाम देने वाले आरोपी के घर को ढहा दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 08:32 IST
पठानकोट में भारत-पाक सीमा पर पुलिस की कार्रवाई, नशा तस्कर के घर पर चला बुलडोजर #SubahSamachar
