खेतों में भरे पानी में उतरे डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिढा

जींद से भाजपा विधायक और विधानसभा में डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्ण लाल मिढ़ा जुलाना विधानसभा के जलभराव गांवों के खेतों का जायजा लेने पहुंचे। जुलाना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्ण लाल मिढा ने कहा कि भाजपा सरकार ने जुलाना में होने वाले जलभराव की समस्या का काफी हद तक समाधान किया है। जहां पिछली सरकारों के चलते 40 से 50 गांवों की फसल खराब होती थी लेकिन मनोहर सरकार में ही जलभराव का स्थाई समाधान की शुरुआत हुई थी और अब जलभराव के गांवों की संख्या 10 से 15 ही रह गई है। सरकार ने जलभराव से खराब होने वाली फसलों के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल भी खोल दिया है। इसके अलावा जलभराव से खराब होने वाली फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवाई जाएगी। भाजपा सरकार लगातार किसानों के हित में काम कर रही है। किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नही आने दी जाएगी। जलभराव को लेकर सरकार के साथ प्रशासन भी पूरी तरह सजग है। इस मौके पर उनके साथ उपायुक्त मोहमम्द इमरान रजा, भाजपा जिला अध्यक्ष तेजेंद्र ढुल, कैप्टन योगेश बैरागी के साथ सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 21:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


खेतों में भरे पानी में उतरे डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिढा #SubahSamachar