Shahjahanpur News: विकास प्राधिकरण कार्यालय का शुभारंभ, नक्शे के लिए ऑनलाइन करना होगा आवेदन
शाहजहांपुर में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने न्यू सिटी ककरा में विकास प्राधिकरण कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर के लिए यह एक और बड़ी उपलब्धि है। योगी सरकार के प्रथम कार्यकाल में जिले को नगर निगम का दर्जा दिलवाने के बाद अब दूसरे कार्यकाल में विकास प्राधिकरण की स्थापना कर जिले के सुनियोजित विकास का मार्ग प्रशस्त किया गया है। कार्यालय में सभी कार्य ऑनलाइन होंगे, चाहे नक्शा पास कराना हो या अन्य कोई प्रक्रिया, अब लोगों को कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। यह व्यवस्था जनसाधारण को बड़ी राहत देने वाली होगी। वित्त मंत्री ने परिसर में हरी शंकरी का पौधा भी रोपा। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह, नगर आयुक्त डॉ.बिपिन कुमार मिश्रा, एडीएम अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 12:18 IST
Shahjahanpur News: विकास प्राधिकरण कार्यालय का शुभारंभ, नक्शे के लिए ऑनलाइन करना होगा आवेदन #SubahSamachar