वनवास प्रसंग सुन भावुक हुए श्रद्धालु, आचार्य व्योम त्रिपाठी ने दिया जीवन सुधार का संदेश
कुंज बिहारी महिला मंडल के तत्वावधान में पुलिस लाइन मंदिर में आयोजित संगीतमय नौ दिवसीय श्रीराम कथा के सातवें दिन कथावाचक आचार्य व्योम त्रिपाठी ने श्रीराम वनवास संवाद का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि हम कथा में प्रतिदिन बैठ रहे हैं और कथा हमारे अंदर कितनी बैठ रही है इस पर चिंतन करना चाहिए। घर में बैठे हैं और कथा की याद आ रही है यह बहुत ही श्रेष्ठ है लेकिन कथा में बैठे हैं और घर की याद आ रही है यह सही नहीं है। उन्होंने बताया कि अयोध्या के कोप भवन में कैकेयी ने राजा दशरथ से दो वचन मांगे। इनमें से पहला वचन अपने पुत्र भरत को अयोध्या की राजगद्दी मांगी और दूसरा भगवान श्रीराम को 14 वर्ष का वनवास मांगा। श्रद्धालुओं ने कथा को बहुत गंभीरता से सुना। कथा के मुख्य अतिथि डॉ. शशि अरोड़ा व अशोक अरोड़ा रहे। इस दौरान निमित जायसवाल, नीलम अग्रवाल, मीरा गुप्ता, मोनिका अग्रवाल, अनिल भगत आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 17:09 IST
वनवास प्रसंग सुन भावुक हुए श्रद्धालु, आचार्य व्योम त्रिपाठी ने दिया जीवन सुधार का संदेश #SubahSamachar
