तिगरी गंगा में देवोत्थान एकादशी पर स्नान को उमड़े श्रद्धालु
देवोत्थान एकादशी पर तिगरी गंगा में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का अपार समुद्र उमड़ा। करीब एक किमी के दायरे में स्नान कर रहे श्रद्धालुओं का ही सैलाब नजर आ रहा था। उनकी सुरक्षा के लिए गोताखोर, नाविक और एसडीआरएफ स्नान घाट पर भ्रमण करते रहे। श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद धार्मिक अनुष्ठान कराए। तिगरी गंगा तट पर सदियों से लगता आ रहा गंगा मेला का शुभारंभ देवोत्थान एकादशी पर किया जाता है। ऋषि एवं मुनियों, पुरोहितों और ब्राह्मणों की मानें तो देवोत्थान एकादशी अति शुभ दिन माना जाता है। शनिवार को देवोत्थान एकादशी होने के कारण गंगा में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का अपार समुद्र उमड़ा। तड़के 4 बजे से ही श्रद्धालुओं ने अपने शिविर छोड़ गंगा स्नान घाट का रुख कर दिया। गंगा तट पर इस कदर श्रद्धालु उमड़े कि करीब एक किमी के दायरे में श्रद्धालुओं की ही भीड़ नजर आ रही थी। स्नान घाट पर श्रद्धालुओं की बढ़ी भीड़ के कारण पुलिसकर्मियों को बाइक सवार दूर ही रोकने पड़े। हर हर गंगे के उदघोष संग श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। तड़के शुरू हुआ गंगा में स्नान करने का सिलसिला दोपहर बाद तक चलता रहा। गंगा में स्नान कर श्रद्धालुओं ने धार्मिक अनुष्ठान कराए। स्नान कर रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए ओमपाल केवट, गंगासरन, रोहताश आदि अपनी नावों को लेकर स्नान घाट पर भ्रमण करते रहे। एसडीआरएफ की टीम भी मुस्तैद रहे। पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं को जागरूक करते रहे कि गहरे जल में न जाएं। हालांकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने गंगा स्नान घाट किनारे फ्लोटिंग बैरिकेडिंग लगा दी है। जिससे कोई श्रद्धालु अधिक गहराई वाले स्थानों पर न जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 16:58 IST
तिगरी गंगा में देवोत्थान एकादशी पर स्नान को उमड़े श्रद्धालु #SubahSamachar
