गुरु तेग बहादुर शहीदी पर्व: पाकिस्तान में जन्मे नोएडा के गुरुद्वारा सेवादार ने सुनाई बलिदान की कहानी
नोएडा में गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व पर शहर के गुरुद्वारों में भक्ति, श्रद्धा और सेवाभाव का माहौल बना हुआ है। इसी बीच नोएडा के सेक्टर-18 स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में सेवा कर रहे 79 वर्षीय भूपेंद्र सिंह सिध्धू ने अपने जीवन का भावनात्मक अनुभव साझा किया। पाकिस्तान में जन्मे भूपेंद्र सिंह पार्टीशन के समय भारत आए थे और आज नोएडा को अपना घर बना चुके हैं। वह बताते हैं कि पिछले दो वर्षों से वह रोजाना गुरुद्वारे आकर मत्था टेकते हैं। उम्र भले ही बढ़ गई हो, लेकिन सेवा और श्रद्धा का जोश आज भी बरकरार है। भूपेंद्र सिंह कहते हैं कि गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान ऐसी मिसाल है, जिसे याद करके हर इंसान अपने दुख-दर्द भूल जाता है। सही रास्ते पर चलने से इंसान कभी पीछे नहीं रहता। 79 की उम्र में भी मैं हाथ-पैर सब चला सकता हूं और जितनी सेवा हो सके उतनी करता हूं। उन्होंने बताया कि किस तरह गुरु तेग बहादुर ने मुगलों के अत्याचार के सामने झुकने से इनकार कर मानवता और धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। भूपेंद्र कहते हैं कि यह बलिदान सिख इतिहास ही नहीं, पूरे विश्व के लिए प्रेरणा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 16:51 IST
गुरु तेग बहादुर शहीदी पर्व: पाकिस्तान में जन्मे नोएडा के गुरुद्वारा सेवादार ने सुनाई बलिदान की कहानी #SubahSamachar
