VIDEO : जींद के एकलव्य स्टेडियम में मनाया जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह

जींद में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह एकलव्य स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में प्रदेश के शिक्षा, अभिलेखागार एवं संसदीय मामले मंत्री महिपाल ढांडा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि ने सर्व प्रथम शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को नमन किया। इसके बाद समारोह स्थल पर पहुंचकर ध्वजारोहण किया। मंत्री ने मार्च पास्ट की सलामी ली और जिला वासियों को संबोधित किया। समारोह में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां निकाली गई। समारोह के अंत में स्वतंत्रता सेनानी, युद्ध वीरांगनाओं एवं कारगिल शहीदों के आश्रितों को सम्मानित किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2025, 10:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


जींद के एकलव्य स्टेडियम में मनाया जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह #SubahSamachar