VIDEO: सूरसदन में होगा दिव्य गीता सत्संग का आयोजन, पोस्टर का किया गया विमोचन
आगरा के सूरसदन में 2 सितंबर को दिव्य गीता सत्संग का आयोजन होगा। दिव्य गीता सत्संग में संत ज्ञानेंद्र महाराज प्रवचन देंगे। इस आयोजन में 1400 की संख्या में लोग शामिल होंगे। आयोजन से पूर्व आवास विकास कॉलोनी के होटल ग्वाल पैलेस में पोस्टर का विमोचन कर जानकारी दी गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 11:52 IST
VIDEO: सूरसदन में होगा दिव्य गीता सत्संग का आयोजन, पोस्टर का किया गया विमोचन #SubahSamachar