लखीमपुर खीरी में डीएम-एसपी ने किया घाघरा नदी के घाटों का निरीक्षण

लखीमपुर खीरी जिले में कार्तिक पूर्णिमा पर ईसानगर क्षेत्र के राजापुर गांव में घाघरा नदी किनारे ठूठवा मेला लगता है। इसमें हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसके मद्देनजर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने मंगलवार को सुबह घाघरा नदी के घाटों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जल पुलिस, गोताखोरों और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जानकारी ली। साथ ही मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए बनाए गए अस्थायी चेंजिंग रूम, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग और मेडिकल कैंप की स्थिति भी देखी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 13:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


लखीमपुर खीरी में डीएम-एसपी ने किया घाघरा नदी के घाटों का निरीक्षण #SubahSamachar