डरे नहीं हिचके नहीं, खुलकर करें विरोध तभी थमेगा महिला अपराध; VIDEO
अमर उजाला के अपराजिता कार्यक्रम के तहत बृहस्पतिवार को मधुबन तहसील के मीरपुर टाढी स्थित श्री येशु आश्रम इन्टर कालेज में में आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मधुबन थाने की एंटी रोमियो के प्रभारी हरेंद्र साहनी ने सेल्फ ने यह गुर छात्राओं को दिए। अमर उजाला फाउंडेशन से छात्राओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया था। इस दौरान हरेंद्र साहनी ने बताया कि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति आने पर डरें नहीं बल्कि शांत रहकर डटकर उसका मुकाबला करें। आत्म रक्षा के गुरों को सीख कर ना केवल हमलावर से अपने को बचाया जा सकता है बल्कि दूसरों की मदद भी की जा सकती है। यदि आप पहले से ही सतर्क हैं तो आपके सामने अप्रिय स्थिति नहीं आएगी। लड़कियां यदि मानसिक रूप से मजबूत हैं तो हमलावर की हिम्मत नहीं बढ़ेगी।वहीं इससे पहले महिला आरक्षी नीलम, प्रतिभा ने कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं को वार्म अप करवा कर की गई। इस दौरान उन्हें मानसिक रूप से कमजोर ना पड़ने की सलाह दी गई। छात्राओं को बताया कि हर अपराधी या असामाजिक तत्व के कमजोर अंगों पर वार करके अपनी रक्षा की जा सकती है। किसी मनचले को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए उसके संवेदनशील अंगों पर प्रहार कर उस पर हावी हुआ जा सकता है। साथ ही छात्राओं को यह जानकारी दी गई कि पैनिक होंगे तो दिमाग में कुछ नहीं आएगा। यह आप पर निर्भर है कि किसी परिस्थिति का सामना कैसे किया जा सकता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ज्योत्स्ना रानी मिंज, लालदेव, सुरेन्द्र, अभिषेक,रीमा, प्रतिभा, रामभवन, नागेंद्र सहित 350 छात्राओं की मौजूदगी रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 14:45 IST
डरे नहीं हिचके नहीं, खुलकर करें विरोध तभी थमेगा महिला अपराध; VIDEO #SubahSamachar
