VIDEO : एल्बेंडजोल की खुराक में ना बरती जाए लापरवाही, स्वास्थ्यकर्मियों को दी सख्त हिदायत

एटा के अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बैठक सभागार में मॉप अप राउंड को लेकर एएनएम और आशाओं के साथ बैठक कर वार्ता की गई। इस दौरान संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में बीपीएम दिव्यांशी भदाैरिया ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि दिवस अभियान में पिछली 10 तारीख में जो बच्चे एल्बेंडजोल की खुराक लेने से छूट गए थे। उन्हें शुक्रवार को मॉप अप राउंड के दौरान हर हाल में छूटे बच्चों को एल्बेंडजोल की खुराक देना सुनिश्चित करें। चिकित्साधीक्षक डॉ. शिव कुमार ने बताया यदि इस मॉप अप राउंड में जिस क्षेत्र के बच्चे एल्बेंडजोल की खुराक से छुटे मिलेंगे, उस क्षेत्र की एएनएम और आशाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राष्ट्रीय कृमि दिवस अभियान को सफल बनाना है। अभियान के दौरान शून्य से 19 साल तक के बच्चे शामिल किए गए हैं, जिनको खुराक देनी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 13, 2025, 17:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


एल्बेंडजोल की खुराक में ना बरती जाए लापरवाही, स्वास्थ्यकर्मियों को दी सख्त हिदायत #SubahSamachar