नयागांव में बरसाती नदी में आया उफान, तेज बहाव में बही जीप

नयागांव के जयंती माजरी के पांच गांव और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण रविवार शाम करीब 6:30 बजे गांव मल्लांपुर से जयंती माजरी की तरफ जाने वाली बरसाती नदी में उफान आ गया। शाम के समय नदी किनारे खड़े लोग अपने घरों को जाने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान एक गाड़ी चालक नदी किनारे खड़ा था। उसको लोगों ने काफी मना किया वह नदी पार न करे, लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी। देखते ही देखते जीप नदी के तेज बहाव में बहने लगी। गांव के लोगों ने जेसीबी से जीप को बाहर निकाला। गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 11:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


नयागांव में बरसाती नदी में आया उफान, तेज बहाव में बही जीप #SubahSamachar