बिस्कोहर में चली धूल भरी आंधी, लोग दिखे परेशान
बिस्कोहर में पड़ रही गर्मी के बीच रविवार शाम सवा चार बजे के करीब अचानक मौसम बदला। धूल भरी आंधी चलने से राहगीर बेहाल दिखे। लोगों को वाहन चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके दुकान के अंदर जाकर अपना बचाव करने लगे। करीब आधे घंटे बाद रिमझिम बारिश होने तेज हवा से उड़ने वाली धूल शांत हुई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 04, 2025, 17:55 IST
बिस्कोहर में चली धूल भरी आंधी, लोग दिखे परेशान #SubahSamachar