Noida: जिला अस्पताल में शुरू हुई ईईजी जांच की सुविधा, विधायक पंकज सिंह ने किया उद्घाटन
जिला अस्पताल में मंगलवार को मरीजों के लिए ईईजी (इलेक्ट्रोएंसेफलोग्राफी) जांच सुविधा की शुरुआत की गई। इस जांच से अब मिर्गी, नींद से जुड़ी परेशानी, सिरदर्द और दिमागी गतिविधियों से संबंधित बीमारियों का बेहतर निदान किया जा सकेगा। कल से मरीजों को जांच की अपॉइंटम दी जाएगी। इस सुविधा का उद्घाटन विधायक पंकज सिंह ने किया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ईईजी जांच अब जिला अस्पताल में 70 रूपये के शुल्क पर नियमित रूप से उपलब्ध रहेगी, जिससे सैकड़ों मरीजों को लाभ मिलेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 13:41 IST
Noida: जिला अस्पताल में शुरू हुई ईईजी जांच की सुविधा, विधायक पंकज सिंह ने किया उद्घाटन #SubahSamachar
