ग्रेनो में बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़: ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में करोड़ों की ठगी, आठ ठगों को पकड़ा

थाना बिसरख पुलिस ने ऑनलाइन गैमिंग एप के नाम पर ठगी करने वाले एक बड़े संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। इनके कब्जे से भारी मात्रा में कूटरचित बैंक पासबुक, चेकबुक, फर्जी एटीएम कार्ड, प्री-एक्टिवेटेड सिम, 8 लैपटॉप, 56 मोबाइल फोन सहित अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। यह पूरा गिरोह “विनबुज” नामक ऑनलाइन गैमिंग/बैटिंग एप के माध्यम से लोगों को झांसा देकर रोज 8 से 10 लाख रुपये तक की ठगी करने का धंधा चला रहा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 17:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


ग्रेनो में बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़: ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में करोड़ों की ठगी, आठ ठगों को पकड़ा #SubahSamachar