रेलवे स्टेशन पर बने विद्युत और टेलीकॉम विभाग के कार्यालय भवन

रेलवे के विद्युत और टेलीकॉम विभाग के कार्यालय बनाए जाने लिए तीन कमरों का भवन बनकर तैयार हो गया है। पुराने ऑफिस में चल रहे दोनों के कार्यालय नए भवन में शिफ्ट किए जाएंगे। अगले महीने से शिफ्टिंग का कार्य शुरू हो सकता है। रेलवे स्टेशन का चयन अमृत भारत के तहत किया गया। इस कारण रेलवे स्टेशन पर पुराने भवन को ध्वस्त कर नए तरीके से बनाया जा रहा है। निर्माण के इस काम को करीब ढाई साल हो गए। पुराना भवन ध्वस्त कर दिए जाने के कारण जीआरपी चौकी, आरपीएफ थाना, जीआरपी चौकी अस्थायी रूप से आवासीय क्वार्टरों में चल रहे हैं। रेलवे के बिजली विभाग का आधा कार्यालय आवासीय भवन में चल रहा है, जबकि उसका पैनल स्टेशन पर पुराने भवन में ही संचालित हो रहा है। यही हाल टेलीकॉम का भी है। उसका काम भी पुराने ऑफिस से ही किया जा रहा है। उसी में उसके उपकरण आदि रखे हैं। रेलवे के बिजली व टेलीकॉम के पुराने भवन को ध्वस्त करने से पहले नए ऑफिस का भवन बनाए जाने का काम शुरू किया गया। बिजली विभाग का दो कमरों का भवन और टेलीकॉम का एक कमरा बनाया जा रहा है। दोनों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। एक कमरे में रेलवे का बिजली विभाग पैनल रखा जाएगा। जिसमें बिजलीघर से 11 हजार वोल्टेज की लाइन का करंट आएगा। पैनल से उसे एलटी के माध्यम से रेलवे स्टेशन पर आपूर्ति करने के साथ ही आवासीय कॉलोनियों में भेजा जाएगा। उसी से स्टेशन के प्लेटफार्म के बीच बनने वाली स्लीडिंग लिफ्ट को बिजली आपूर्ति की जाएगी, जबकि स्टेशन पर पूर्व का पैनल 400 किलोवाट की क्षमता का था। स्टेशन अधीक्षक केएल कश्यप ने बताया कि स्टेशन पर बिजली व टेलीकॉम के ऑफिस के भवन बनकर तैयार हो गए हैं। अगले महीने दोनों को नए भवन में शिफ्ट किया जा सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 16, 2025, 16:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


रेलवे स्टेशन पर बने विद्युत और टेलीकॉम विभाग के कार्यालय भवन #SubahSamachar