एआईएमआईएम को 5 सीटें जीतने की खुशी में किया मिठाई का वितरण
बिहार में एआईएमआईएम को 5 सीटें जीतने पर नगर में पार्टी के जिला मुख्य महासचिव नवी हसन सैफी ने कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में प्रदेश में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने पंचायत चुनाव और विधान सभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया।सुल्ताननगर में दोपहर एक बजे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लेमीन के जिला मुख्य महासचिव नवी हसन सैफी के आवास पर पार्टी के कार्यकर्ता एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर पार्टी की बिहार में पांच सीटों पर हुई जीत की बधाई दी।उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अपनी ताकत का अहसास कराने के लिए आने वाले विधान सभा चुनावों की तैयारियों में जुट जाएं। यह भी कहा कि पार्टी पंचायत चुनाव मजबूती से लड़ेगी। इसकी तैयारी कर ली है। सभी से पंचायत चुनाव में जुट जाने का भी आह्वान किया। इस मौके पर जरीफ अहमद सैफी, नसीर हुसैन सैफी, साबिर अली, रहीस सैफी, शाकिर अली, जैद मलिक, जुनैद मलिक आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 16, 2025, 16:04 IST
एआईएमआईएम को 5 सीटें जीतने की खुशी में किया मिठाई का वितरण #SubahSamachar
