Noida News: इनोवा ने टाटा बोल्ट कार को मारी टक्कर, चालक की मौत
-सेक्टर-145 मेट्रो स्टेशन के पास नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा-अचानक से लेन बदलने के कारण हुआ हादसा, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा माई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। सेक्टर-142 कोतवाली क्षेत्र में रविवार देर रात सेक्टर-145 मेट्रो स्टेशन के सामने इनोवा कार ने पीछे से टाटा बोल्ट कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टाटा बोल्ट कार के चालक विक्रांत सिरोही (31) निवासी यमुना विहार दिल्ली गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कोतवाली पुलिस का कहना है कि जांच में पता चला है कि विक्रांत परिवार के साथ दिल्ली में रहते थे। वह स्पेन की किसी कंपनी में काम करते थे। काम के सिलसिले में शनिवार को वह जीटा-1 आए थे। यहां से वापस दिल्ली स्थित अपने घर जाने के लिए रविवार देर रात कार से निकले। सेक्टर-145 मेट्रो स्टेशन के सामने वह रविवार देर रात करीब 3ः30 बजे सड़क हादसे का शिकार हो गए। जांच में पता चला है कि इनोवा कार चालक तेज रफ्तार में था। इनोवा चालक ने टाटा बोल्ट को टक्कर मारने के बाद कार के बोनट से जा टकराई। इनोवा कार के एयरबैग खुलने के कारण इसमें सवार चालक बाल-बाल बच गया। जबकि टाट बोल्ट का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में इलाज के दौरान चालक की मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि इनोवा कार को कब्जे में ले लिया गया है। दुर्घटना के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 16, 2025, 16:10 IST
Noida News: इनोवा ने टाटा बोल्ट कार को मारी टक्कर, चालक की मौत #MenDeathRoadAccident #SubahSamachar
