VIDEO : हापुड़ में एमजी रोड औद्योगिक क्षेत्र में पर उतरे उद्यमी, कार्रवाई के विरोध में बंद रखी फैक्टरी
हापुड़ में मसूरी-गुलावठी औद्योगिक क्षेत्र में नौ विभागों द्वारा की जा रही फैक्टरियों की जांच के विरोध में बुधवार को उद्यमियों ने जमकर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। फैक्टरियों को बंद रखकर उद्यमियों ने सड़क पर उतरकर रोष जताया। इस कारण करीब 30 करोड़ के राजस्व के नुकसान का अनुमान एसोसिएशनों ने लगाया है। इस बंद के समर्थन में एमजीआर इंडस्ट्रिलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन और मसूरी-गुलावठी रोड इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन रहीं, जबकि उद्योग बंधु वेलफेयर एसोसिएशन बंद के विरोध में रहीं। जिस कारण इस एसोसिएशन से जुड़ी फैक्टरियों का संचालन हुआ। शाम के समय कलक्ट्रेट में हुई बैठक के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकल सका है। हालांकि, उद्यमियों ने जांच को रोकने और एनओसी की कार्रवाई पूरी करने के लिए छह माह के समय की मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 13, 2025, 15:29 IST
हापुड़ में एमजी रोड औद्योगिक क्षेत्र में पर उतरे उद्यमी, कार्रवाई के विरोध में बंद रखी फैक्टरी #SubahSamachar