VIDEO: टोल प्लाजा पर पकड़ा हरियाणा से आ रहा नकली पनीर, 840 किलो कराया नष्ट
आगरा में खाद्य विभाग की टीम ने कुबेरपुर टोल प्लाजा पर पनीर से लदी पिकअप पकड़ी। इसमें 840 किलो नकली पनीर भरा हुआ था। हरियाणा के पलवल से आगरा में खपाने के लिए इसे लाया गया था। जांच में खतरनाक मिलने पर इसे नष्ट करा दिया गया। बीते दिन भी रोडवेज बस से 280 किलो नकली खोआ पकड़ा गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 12:31 IST
VIDEO: टोल प्लाजा पर पकड़ा हरियाणा से आ रहा नकली पनीर, 840 किलो कराया नष्ट #SubahSamachar
