खाद न मिलने से भड़के किसानोंं ने जाम किया कानपुर-सागर हाईवे

जिले में यूरिया खाद को लेकर मारामारी मची है। श्रीनगर क्षेत्र में संचालित साधन सहकारी संघ, बहु उद्देश्यीय व भंडरा समिति में कई दिन से खाद के लिए चक्कर लगा रहे किसानोंं का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। आक्रोशित महिला और पुरुष किसानों ने समिति के बाहर कानपुर-सागर हाईवे पर जाम लगा दिया। एक घंटे तक जाम लगा रहने से सैकड़ों वाहन फंसे रहे। सूचना पर पुलिस ने जाम खुलवाते हुए खाद का वितरण शुरू कराया, तब किसान शांत हुए। जिले में पहले डीएपी और अब यूरिया के लिए किसान परेशान हैं। कई समितियोंं में खाद नहीं है तो कुछ समितियों में वितरण न किए जाने से किसान भटक रहे हैं। सोमवार को खाद वितरण की सूचना पर श्रीनगर क्षेत्र की तीनों समितियों के किसान पहुंच गए। लंबी-लंबी कतारोंं में लगे किसानों को दोपहर एक बजे तक खाद नहीं मिली। कर्मचारी पास मशीन खराब होने व पुलिस की व्यवस्था न होने का हवाला देते रहे। इससे किसान भड़क गए और दोपहर करीब एक बजे हाईवे पर जाम लगा दिया। बड़ी संख्या में जाम लगाए महिलाएं कर्मचारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करती रहीं। किसान रामानंद, दिलीप, मोहन, हरीराम, शकुंतला, देवकी आदि का कहना है कि वह कई दिन से खाद के लिए समिति आ रहे हैं। टोकन मिलने के बाद भी उन्हें खाद नहीं दी जा रही है जबकि समिति में खाद रखी है। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझा-बुझाकर शांत कराते हुए आवागमन बहाल कराया। इसके बाद पुलिस ने समिति पहुंच अपनी मौजूदगी में खाद का वितरण शुरू कराया। सहकारी संघ के सचिव राजकुमार सिंह का कहना है कि पुलिस व्यवस्था न होने से खाद वितरण नहीं हो पा रहा था। बाद में किसानों को टोकन देकर वितरण शुरू कराया गया। वहीं, साधन सहकारी समिति भंडरा के सचिव दीपू पाठक कहना हे कि पास मशीन खराब हो गई थी। इसके चलते खाद का वितरण देर से शुरू हुआ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 20:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


खाद न मिलने से भड़के किसानोंं ने जाम किया कानपुर-सागर हाईवे #SubahSamachar