फतेहाबाद में यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले ग्राम सचिव किए सम्मानित
फतेहाबाद के ढाणी गोपाल के रहने वाले अजय ने यूपीएससी परीक्षा पास की है। सोमवार को उनके साथी ग्राम सचिवों द्वारा उनके सम्मान में जिला परिषद कार्यालय में सम्मान समारोह किया गया। ग्राम सचिवों ने अजय को चांदी का मुकुट पहनकर व प्रतिमा भेंट करके उनका सम्मान किया। इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ सुरेश कुमार भी उपस्थित रहे। अजय कुमार ने अपने साथी ग्राम सचिवों का धन्यवाद किया और कहा की अपने साथुयों की हौसला अफजाई के चलते ही वह आज इस पद पर पहुंचे हैं। उनका सपना है कि वह एक दिन आईएएस बनेंगे। वहीं जिला परिषद के सीईओ सुरेश कुमार ने अजय कुमार को बधाई दी। सुरेश कुमार ने कहा कि वह अजय कुमार की सफलता की कामना करते हैं। अजय कुमार ने अपनी पढ़ाई के दम पर ग्राम सचिव के पद पर रहते हुए यूपीएससी परीक्षा पास की है। इससे सबको सबक लेना चाहिए और हमेशा आगे बढ़ाने की सोच रखनी चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 28, 2025, 11:31 IST
फतेहाबाद में यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले ग्राम सचिव किए सम्मानित #SubahSamachar