फतेहाबाद के युवक से अमेरिका भेजने के नाम पर 35 लाख की ठगी, एसपी को दी शिकायत
युवक को डोंकी के रास्ते अमेरिका भेजने के नाम पर 35 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। शुक्रवार को पीड़ित परिवार ने एसपी सिद्धांत जैन को मामले में शिकायत दी। किसान संगठन पगड़ी संभाल जट्टा के सदस्य भी शिकायतकर्ता के साथ पहुंचे और मामले में सख्त।कारवाई करने की मांग की। जानकारी देते हुए गांव दीवाना निवासी रवींद्र ने बताया कि वह कुलां निवासी सुखविंदर सिंह से काफी समय से दूध ले रहे थे। सुखविंदर सिंह का उनके घर पर काफी आना जाना था। एक दिन सुखविंद्र सिंह ने कहा कि वह रविंद्र के छोटे भाई प्रतीक को अमेरिका डोंकी के जरिए भेज सकता है। जिसके बाद 38 लाख रुपए में बात तय हो गई। 8 लाख पहले ले लिए गए और उसके बाद कुछ एक पैसे और लिए गए। इसके बाद उसके भाई को दुबई में बुलाया गया और वहां उसके भाई को बंधक बना लिया गया। रविंदर का आरोप है कि उन्होंने कुल 38 लाख रुपए सुखविंदर सिंह को दे दिए। लेकिन उसका भाई फिर भी अमेरिका नहीं भेजा गया। घटना वर्ष 2023 की बताई गई है। रविंद्र का कहना है कि 38 लाख रुपए में से 3 लाख रुपये तो वापस कर दिए गए लेकिन बाकी पैसे अभी तक वापस नहीं आए। जब भी वह सुखविंदर से पैसे मांगने जाता है तो उसके द्वारा बदतमीजी की जाती है। इसी को लेकर आज वह एसपी फतेहाबाद के बाद शिकायत लेकर पहुंचा है। इस मामले में पगड़ी संभाल जट्टा किसान संगठन के सदस्य भी रविंद्र के साथ पहुंचे। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनदीप नथवान ने मामले में सख्त कारवाई की मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 25, 2025, 14:25 IST
फतेहाबाद के युवक से अमेरिका भेजने के नाम पर 35 लाख की ठगी, एसपी को दी शिकायत #SubahSamachar