Muzaffarnagar: महिला शिक्षकों और छात्राओं को मिला समानता सम्मान, छात्राओं ने मानव श्रृंखला बना किया जागरूक

मुजफ्फरनगर। स्वामी कल्याण देव कन्या इंटर कॉलेज काकड़ा में महिला समानता दिवस मनाया गया। बालिकाओं ने मानव श्रृंखला बनाकर महिला अधिकारों एवं समानता के प्रति जन जागरूकता फैलाई। इसके साथ ही महिला अधिकारों, कानूनों और कल्याणकारी योजनाओं पर भी चर्चा हुई। बाल समिति के सदस्य डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि समानता से तात्पर्य लिंग के आधार पर पुरुषों और महिलाओं के बीच सभी पहलुओं में निष्पक्षता और समान अवसरों से है। इसमें शिक्षा, रोजगार, राजनीतिक प्रतिनिधित्व, संपत्ति के अधिकार, और समान कार्य के लिए समान वेतन शामिल हैं। इसका उद्देश्य समाज में महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देना और लिंग आधारित भेदभाव को खत्म करना है। इससे महिलाएं बिना किसी भेदभाव के सभी क्षेत्रों में समान योगदान दे सकेंगी। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मंजुला, प्रवक्ता मीनाक्षी, रवीना, अंजली, काजल, आफिया ,सानिया, दीपांशी, सोनिया, वंशिका, तनु व मनु आदि मौजूद रहीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 20:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Muzaffarnagar: महिला शिक्षकों और छात्राओं को मिला समानता सम्मान, छात्राओं ने मानव श्रृंखला बना किया जागरूक #SubahSamachar