VIDEO: आगरा में आग की दो घटनाएं...फ्लैट से उठी लपटें, अब रबड़ फैक्टरी जलकर हुई खाक; दमकल विभाग ने की लोगों से ये अपील
आगरा के थाना हरीपर्वत क्षेत्र स्थित विजय नगर कॉलोनी में रविवार शाम चार बजे त्रिवेणी क्रिस्टल अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर प्राॅपर्टी डीलर राजीव अग्रवाल के फ्लैट में दीये की लाै से आग लग गई थी। फ्लैट में मौजूद प्राॅपर्टी डीलर की पत्नी, बेटा और बेटी आग की लपटों के बीच फंस गए थे। सूचना पर 15 मिनट में पहुंचे दमकलकर्मियों ने पांचवीं मंजिल की छत रस्सी डालकर फ्लैट की खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया। आग बुझाकर तीनों लोगों को सकुशल बचा लिया था। वहीं, बुधवार को आगरा के थाना हरीपर्वत के सोंठ की मंडी स्थित विजय कुंज में मंगलवार रात को जूते-चप्पल की रबड़शीट बनाने की फैक्टरी में भीषण आग लग गई। लपटों को देखकर फैक्टरी से 50 मीटर की दूरी पर रहने वाले लोग भी दहशत में आ गए। सभी घरों से बाहर निकल आए। सूचना पर 8 दमकल पहुंच गईं। तीन घंटे में आग पर काबू पाया। सर्दी में दो आग लगने की बड़ी घटना के बाद दमकल विभाग ने भी लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान शुरू किया है। इसमें लोगों को बताया जा रहा है कि बिजली के उपकरणों को समय-समय पर चेक करते रहें। सर्दी में हीटर चला रहे हैं तो सावधानी बरतें। अग्निशमन उपकरणों को चेक करते रहें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 08:52 IST
VIDEO: आगरा में आग की दो घटनाएंफ्लैट से उठी लपटें, अब रबड़ फैक्टरी जलकर हुई खाक; दमकल विभाग ने की लोगों से ये अपील #SubahSamachar
