पंजाब में बाढ़, जिलाध्यक्ष के चुनाव में जुटी कांग्रेस
फिरोजपुर के विधानसभा हलका गुरुहरसहाय के बूटा राम में सभी कांग्रेसी इकट्ठे हुए और जिला अध्यक्ष के चुनाव की तैयारी करते नजर आए। इस मौके पर कांग्रेसी सांसद शेर सिंह घुबाया से बातचीत की गई तो उनसे सवाल पूछा गया कि पंजाब में कई जिलों में बाढ़ आई हुई है और कांग्रेस जिला अध्यक्ष के चुनाव में जुटी है, इस पर घुबाया ने कहा कि वह बाढ़ पीड़ितों की मदद भी कर रहे हैं और उन्हें राशन भी पहुंचा रहे हैं। साथ में हमें पार्टी हाई कमान ने जिला अध्यक्ष चुनने की जिम्मेदारी सौंपी है, उसका भी कार्य देख रहे हैं । उन्होंने कहा कि वह बाढ़ पीड़ितों के साथ भी है ऐसा नहीं कि वह अपने जिला अध्यक्ष चुनने में लगे हुए हैं। साथ-साथ में हम बाढ़ प्रभावित गांवों में जाकर पीड़ितों की मदद भी कर रहे हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 10:41 IST
पंजाब में बाढ़, जिलाध्यक्ष के चुनाव में जुटी कांग्रेस #SubahSamachar