गाजियाबाद में ऑन डिमांड बच्चा बेचने खरीदने वाले गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार
गाजियाबाद में ऑन डिमांड बच्चा बेचने और चोरी करने वाले गैंग के सदस्यों ने ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के पूजा कॉलोनी में एक साल के मासूम को चोरी किया था। पुलिस ने इस गैंग के चार सदस्यों को खड़खड़ी स्टेशन लोनी के पास से गिरफ्तार किया है। लोनी से बच्चा चोरी करने के बाद मुरादाबाद में डेढ़ लाख रुपये में बेचना था। गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पुलिस ने गैंग के चार सदस्य नावेद निवासी प्रेम नगर, अफसर निवासी पूजा कॉलोनी, संध्या निवासी अंकित विहार पचैडा रोड थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर और स्वाती निवासी डंगडूगरा थाना कांधला जनपद शामली को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि अफसर की दोस्ती नावेद से हुई थी। अफसर मुर्गे काटने का काम कर रहा था। सावन माह में मीट की दुकान बंद होने पर उसके सामने पैसे की तंगी आ गई थी। उसने नावेद को बुलाकर पड़ोसी राशिद के एक वर्षीय मासूम का अपहरण कर बेचने की योजना बनाई। वह ऐसे गैंग को जानता था जो बच्चों को खरीदने का काम करता हैं। उन्होंने शामली में मैरिज ब्यूरो चलाने वाली स्वाती से संपर्क किया। स्वाती ने मुजफ्फरनगर में मैरिज ब्यूरो चलाने वाली संध्या से उसका संपर्क कराया। दोनों महिलाओं ने चोरी हुए बच्चे का व्हाट्सएप के माध्यम से फोटो मंगाया। इसके बाद उन्होंने पड़ोसी के बच्चें का अपहरण किया। दोनों बच्चे के फोटो को दोनों महिलाओं को भेज दिए। दोनों महिलाओं ने अपने संपर्क वालों को फोन कर बच्चां होने की जानकारी दी। इसके बाद मुरादाबाद स्थित प्राइवेट अस्पताल की नर्श के माध्यम से दंपति से बच्चे का ढ़ाई लाख रुपये में सौदा तय हुआ। दोनों बच्चे का अपहरण कर ले जाने लगे लेकिन तभी बच्चा खरीदने वाले दंपति ने कुछ और दिन रूकने को कहा। इसके बाद दोनों महिलाओं ने फिर से बच्चा होने की जानकारी अपने संपर्क वालों को भेजी। दोनों महिलाओं से अमरोहा में रहने वाले निस्तांन दंपति ने करीब डेढ़ लाख रुपये में सौदा किया। लेकिन बच्चों को बेचने से पहले ही पुलिस ने छापा मारकर बच्चे को बरामद कर लिया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 07, 2025, 19:54 IST
गाजियाबाद में ऑन डिमांड बच्चा बेचने खरीदने वाले गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार #SubahSamachar