लाकड़ी फाजलपुर में गागन नदी का पानी घुसा, 50 घर प्रभावित
गागन नदी के उफान ने लाकड़ी फाजलपुर के गांवों को प्रभावित कर दिया। आफत नगरी में बने 40 से 50 घरों नदी का पानी घुस गया। इससे लोगों को घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 21:19 IST
लाकड़ी फाजलपुर में गागन नदी का पानी घुसा, 50 घर प्रभावित #SubahSamachar