VIDEO : 15 साल से अधूरा पड़ा गांदरबल-बांदीपोरा पुल, नदी पार करने के लिए लोग नावों पर निर्भर
गांदरबल से बांदीपोरा को जोड़ने वाला पुल 15 साल से अधूरा पड़ा है, जिससे स्थानीय निवासियों को नदी पार करने के लिए खतरनाक नावों का सहारा लेना पड़ रहा है, खासकर बच्चों का जीवन जोखिम में है, स्थानीय लोगों ने सरकारी हस्तक्षेप की उम्मीद जताई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 06, 2025, 20:05 IST
15 साल से अधूरा पड़ा गांदरबल-बांदीपोरा पुल, नदी पार करने के लिए लोग नावों पर निर्भर #SubahSamachar