मऊ जिले में धूमधाम से मनाया गया गणेश चतुर्थी का पर्व, VIDEO

नगर सहित जिले के विभिन्न इलाकों मेें बुधवार को गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कई स्थानों पर स्थापित पंडाल में विघ्नविनायक भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर उनकी विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान पंडालों में गणपति बप्पा की जय के उद्घोष गूंजते रहे। वहीं लोगों ने विघ्न विनाशक भगवान गणेश की प्रतिमा अपने-अपने घरों में स्थापित कर पूजन अर्चन किया। इससे चहुंओर माहौल भक्तिमय रहा। नगर के बाबा बिहारीदास मंदिर परिसर में भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजन-अर्चन किया। उत्सव के आरंभ के साथ ही मोहल्ले का पूरा वातावरण गणेशमय हो गया। उधर नगर के सहादतपुरा, ब्रह्मस्थान, चांदमारी, ब्राह्मणटोला, औरंगाबाद, मुंशीपुरा, निजामुद्दीनपुरा, महरनिया सहित जिले के विभिन्न इलाकों में गणेश चतुर्थी का पर्व उत्साह से मनाया गया। लोगों ने घरों में विघ्न विनाशक भगवान गणेश की प्रतिमा अपने-अपने घरों में स्थापित कर पूजन अर्चन किया। अमिला: नगर पंचायत अमिला के मध्य चौक पर बुधवार को रिद्धि–सिद्धि के दाता, विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। गणेश उत्सव परिवार के तत्वावधान में शुरू हुए पांच दिवसीय गणेशोत्सव की शुरुआत पूजा-अर्चना और छप्पन भोग अर्पण के साथ हुई। पुजारी चंद्रसेन पांडेय ने विधि-विधान से पूजन कराया। इसके बाद गणपति बप्पा मोरया के गगनभेदी नारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। करीब एक घंटे तक चली आराधना के दौरान भक्त झूम उठे। कार्यक्रम के उपरांत छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर शुभम, आशीष, अभय, सुनील, बबलू, रिंकू, चिक्की, मोनू, अनुप, धर्मेंद्र, मंटू, योगेश, बंटी, रामु, श्यामू, कल्लू, बिरजू, झुनझुन, सिप्पू आदि शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 19:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मऊ जिले में धूमधाम से मनाया गया गणेश चतुर्थी का पर्व, VIDEO #SubahSamachar