गणेश उत्सव : सजने लगे बाजार और पंडाल, कल विराजमान होंगे गजानन

दून में गणेश उत्सव के लिए पंडाल सजने लगे हैं। बुधवार को गाजे-बाजे के साथ यात्रा निकालने के बाद बप्पा को पंडालों में विराजमान किया जाएगा। इसे लेकर आयोजकों ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। 27 अगस्त से राजधानी में गणेश उत्सव की शुरुआत हो जाएगी। गणेश चतुर्थी पर शुभ मुहूर्त में बप्पा को विराजमान किया जाएगा। दून में पटेलनगर, धामावाला, क्लेमेंटटाउन, गढ़ी कैंट समेत कई जगहों पर बड़े पंडाल सजाए जा रहे हैं। मूर्तिकारों ने सोमवार को ही बप्पा की मूर्तियों को अंतिम रूप दे दिया। शहर में बप्पा की सुंदर-सुंदर मूर्तियों को आकार दिया गया है जिनकी खूब बुकिंग की जा रही है। इस बार सुर-ताल, नृत्य व भगवान शिव के साथ बप्पा की मूर्ति सजाई गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 13:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


गणेश उत्सव : सजने लगे बाजार और पंडाल, कल विराजमान होंगे गजानन #SubahSamachar