ग्रामीणों ने युवक को प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ा, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा; चार पर केस
यूपी के बलरामपुर में प्रेमिका के साथ मिलने पहुंचे दलित युवक को घरवालों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद गांववालों ने उसकी पिटाई कर दी। इसका वीडियो भी सामने आया है। मामला सादुल्लाहनगर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि पिटाई का वीडियो एक सप्ताह पुराना है। वीडियो की जांच की गई है। युवक की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 13:05 IST
ग्रामीणों ने युवक को प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ा, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा; चार पर केस #SubahSamachar