ग्रेटर नोएडा: 22 सितंबर को होगी जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता

जिला कबड्डी एसोसिएशन की ओर से गौतमबुद्ध नगर कबड्डी टीम गठन के लिए सोमवार को जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी मेरठ में आयोजित होने वाली जोन बी कबड्डी प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र नागर व सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि मेरठ में 11 से 12 अक्तूबर तक 47 वीं, जूनियर बालक जोन बी राज्य कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए सोमवार को ग्रेटर नोएडा के चचूला गांव स्थित जेडी फार्म हाउस में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन जिले की टीम के लिए होगा। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों का जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि जोन बी में जिले की टीम समेत गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ, बांदा, महोबा, शाहजानपुर, फरूखाबाद, बागपत, कानपुर आदि 14 टीमें भाग लेंगी। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाली चार टीमें जूनियर बालक राज्य कबड्डी प्रतियोगिता सुपर लीग के लिए क्वालीफाई होंगी। सुपर लीग का आयोजन 26 से 28 अक्तूबर को जोनपुर में किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 20, 2025, 20:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


ग्रेटर नोएडा: 22 सितंबर को होगी जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता #SubahSamachar